Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हैकरों ने वाराणसी नगर निगम के FB पेज को किया हैक, अपलोड किए अश्लील वीडियो क्लिप

हैकरों ने वाराणसी नगर निगम के FB पेज को किया हैक, अपलोड किए अश्लील वीडियो क्लिप

वाराणसी। हैकरों ने वाराणसी नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक पेज को हैक कर लिया। पेज के हैक होने के बाद इस पर अचानक से एक के बाद एक कई एडल्ट वीडियो आना शुरु हो गए। पेज के हैक होने के बाद उसमें किए गए पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहे है, जिसके बाद सोशल […]

हैकरों ने वाराणसी नगर निगम के FB पेज को किया हैक, अपलोड किए अश्लील वीडियो क्लिप
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2023 19:26:10 IST

वाराणसी। हैकरों ने वाराणसी नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक पेज को हैक कर लिया। पेज के हैक होने के बाद इस पर अचानक से एक के बाद एक कई एडल्ट वीडियो आना शुरु हो गए। पेज के हैक होने के बाद उसमें किए गए पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहे है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने निगम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पेज के हैक होने की जानकारी मिलते ही अधिकारी हरकत में आए। फिलहाल मामले को लेकर पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने सिगरा थाने के साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने क्या कहा

मामले को लेकर पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक पेज के हैक होने की जानकारी मिलने के बाद ही पेज को हैकरों के गिरफ्त से बाहर लाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन पर कार्रवाई करने के लिए मुकदमा लिखवाया गया है। ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके।

5 वीडियो को किया गया अपलोड

बता दें नगर निगम के पेज को हैक होने के बाद हैकरों ने एक के बाद एक पांच वीडियो पोस्ट किए। पहला वीडियो सुबह करीब 6 बजे के आसपास डाला गया।