Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Hajipur Acid Attack: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, हाजीपुर में हुआ एसिड अटैक

Hajipur Acid Attack: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, हाजीपुर में हुआ एसिड अटैक

पटना: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी पर सोमवार की रात एसिड अटैक हो गया. प्रेमिका ने फोन कर मिलने के लिए प्रेमी युवक को बुलाया था. जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो एक शख्स ने उसके उपर एसिड फेंक दिया. इसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. वहीं घायल युवक को […]

Hajipur Acid Attack
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2023 14:19:29 IST

पटना: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी पर सोमवार की रात एसिड अटैक हो गया. प्रेमिका ने फोन कर मिलने के लिए प्रेमी युवक को बुलाया था. जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो एक शख्स ने उसके उपर एसिड फेंक दिया. इसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमिका को 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है।

रात दो बजे की घटना

यह घटना हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि रात के करीब 2 बजे गांव की ही रहने वाली सरिता नाम की शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी धर्मेंद्र कुमार को फोन करके गांव के मजार के पास मिलने के लिए बुलाया था. इसी दौरान प्रेमिका का एक साथी ने धर्मेंद्र पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से चेहरे के साथ शरीर के कुछ हिस्से जल गए हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

3 शादियां कर चुकी है सरिता

वहीं सरिता के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि सरिता की 3 शादी पहले से हो चकी है और तीनों पति से सरिता को एक-एक लड़का हुआ है. हालांकि तीनों पति से सरिता का रिश्ता ठीक नहीं होने की वजह से टूट गया. इसके बाद वह धर्मेंद्र कुमार के संपर्क में आई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन