Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Hajipur News: पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, तीन लोग जख्मी

Hajipur News: पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, तीन लोग जख्मी

पटना: छठ पूजा पर पटाखा फोड़ने लेकर दो पक्षों में रविवार की रात गोलीबारी हुई, इसमें एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यह घटना बिहार के हाजीपुर की है। बताया जा रहा है कि रविवार को […]

Hajipur Firing
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2023 13:12:14 IST

पटना: छठ पूजा पर पटाखा फोड़ने लेकर दो पक्षों में रविवार की रात गोलीबारी हुई, इसमें एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यह घटना बिहार के हाजीपुर की है।

बताया जा रहा है कि रविवार को छठ घाट से वापस घर लौटने के बाद जब रात में कोसी के लिए घर पर हाथी बैठाकर पूजा हो रही थी तभी बच्चों की तरफ से पटाखा फोड़ा जा रहा था. इस दौरान एक पक्ष के दरवाजे पर चिंगारी गिरने के बाद विवाद शुरू हो गया. इसके बादगाली-गलौज के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोली लगने से मुकेश कुमार, प्रदीप राय और प्रमोद राय घायल हो गए।

गोली मारकर सभी हमलावर फरार

वही इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक गोली मारकर सभी हमलावर फरार हो गए थे. इसके बाद जिला हॉस्पिटल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हाजीपुर के वैशाली थाना क्षेत्र के बेलका गांव में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और इसमें फायरिंग भी हुई है. जिसमें तीन लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन