नई दिल्ली, Bihar Hazipur Jail Negligence बिहार के हाजीपुर जेल से लापरवाही की जो घटना सामने आ रही है उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जहां बीमार कैदी के मृत होने पर भी उसके हाथों में हथकड़ी लगा दी गयी और ज़िंदा बता कर अस्पताल भेज दिया गया.
बिहार के हाजीपुर जेल में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां जेल में बीमार कैदी की मृत्यु होने पर उसे हथकड़ियों में बाँध कर अस्पताल पहुंचाया गया. जेल प्रशासन ने ऐसा अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए किया गया. जहां प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए कई तर्क भी दे रहा है. पूरा मामला तब शुरू हुआ जब जेल प्रशासन अपने एक कैदी को लेकर अस्पताल पहुंचा जानकारी के अनुसार कैदी लालगंज थाने में एक आपराधिक मामले में बंद था. वह काफी समय से बीमार था. राजकिशोर नाम का ये बुज़ुर्ग करीब चार दिन पहले ही जेल में पहुंचा था. और उसकी मौत हो गयी.
जेल में ही कैदी की मृत्यु हो चुकी थी. पर अपनी लापरवाही छिपाने के लिए जेल प्रशासन ने मुर्दा कैदी को बीमार बताया. साथ ही बीमार बताकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भी भेज दिया. कैदी के बीमार होने की खबर जेल प्रशासन ने चिट्ठी के द्वारा उसके परिवार को दी. जिला अधिकारीयों को भी जेल अधिकारीयों ने कैदी के बीमार होने के बारे में ही बताया.
जब परिवार वाले अपने कैदी के लिए अस्पताल पहुंचे तो उनको ये खबर दी गयी की उनके परिवार का सदस्य इलाज के दौरान मर गया. लेकिन अस्पताल ने जेल प्रशासन की ये पोल खोल दी. परिवार के ज़्यादा सवाल जवाब करने पर अस्पताल ने जेल प्रशासन के बारे में सब कुछ बता दिया. ये बात सुनकर ही परिवार जनों ने जेल प्रशासन का विरोध किया. परिवार के बवाल करने के बाद अब मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दे दिया गया है.