Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा : सरकारी अस्पतालों के 3 हजार डॉक्टरों ने किया हड़ताल, सेवाएं हुई ठप

हरियाणा : सरकारी अस्पतालों के 3 हजार डॉक्टरों ने किया हड़ताल, सेवाएं हुई ठप

HARYANA NEWS : हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के बीच  बातचीत बेनतीजा रहने के वजह से करीब 3,000 डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल राज्य में जारी रहेगी. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य सरकार की अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. क्या कहां डाक्टरों के प्रतिनिधित्व हरियाणा […]

harayana news
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2024 11:29:34 IST

HARYANA NEWS : हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के बीच  बातचीत बेनतीजा रहने के वजह से करीब 3,000 डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल राज्य में जारी रहेगी. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य सरकार की अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.

क्या कहां डाक्टरों के प्रतिनिधित्व

हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों के प्रतिनिधित्व करने वाले सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन ने अपनी सभी मांगें पूरी नहीं होने के वजह से हड़ताल का आह्वान किया है.दूसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही इस बातचीत पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश ख्यालिया ने बोला कि करियर प्रोन्नति योजना जैसी मांगों पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया .इसलिए स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.  

डॉक्टरों की मांग

बता दें कि डॉक्टर विशेषज्ञ कैडर का गठन, साथ ही करियर में प्रोन्नति योजना की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी केंद्र सरकार की डॉक्टरों के साथ समानता सुनिश्चित हो. डॉक्टरों की मांग पूरी नहीं होने के वजह से एसोसिएशन ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने का आह्वान किया था. डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि राज्य भर में सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.इस हड़ताल का असर ओपीडी, आपात चिकित्सा और पोस्टमार्टम पर पड़ा है.

ये भी पढ़े:बीजेपी ने इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी एवं सह-प्रभारी, देखें लिस्ट