Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा: मां की हत्या करने के बाद युवक ने खुद भी लगाई फांसी

हरियाणा: मां की हत्या करने के बाद युवक ने खुद भी लगाई फांसी

चण्डीगढ़: हरियाणा के जींद जिले के जाजनवाला गांव में शुक्रवार (12 मई) दोपहर को एक युवक ने अपनी मां के सिर पर लाठी मारकर हत्या करने के बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर जांच […]

Haryana news
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 17:16:50 IST

चण्डीगढ़: हरियाणा के जींद जिले के जाजनवाला गांव में शुक्रवार (12 मई) दोपहर को एक युवक ने अपनी मां के सिर पर लाठी मारकर हत्या करने के बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि आरोपी रोजाना शराब पीकर घर आता था जिसके चलते अक्सर उसकी मां के साथ बहस होता था.

दूसरे कमरे में लगाई फांसी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जींद जिले के जाजनवाला गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मोनू शुक्रवार दोपहर को घर पर आते ही मां सुरेश देवी के साथ बहस करने लगा। जब सुरेश देवी ने विरोध किया तो आरोपी मोनू ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपित सोनू ने दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा लिया और उसकी मौत हो गई।

शराब के लिए मांगता था मां से रुपये

परिजनों ने बताया कि मोनू के पिता रणधीर सिंह की मौत बहुत पहले हो चुकी है. मोनू रोजाना शराब पीता था और शराब खरीदने के लिए अपनी मां से रुपए मांगता था। मोनू की हरकतों से मां सुरेश देवी तंग आ चुकी थी। मोनू का बड़ा भाई सोनू गाड़ी चालक का काम करता है. इसी वजह से घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं था। इस संबंध में एसआइ नरेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “