Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Haryana: लोकसभा चुनाव के बीच कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, कहा-यह कैसी डबल इंजन की सरकार है जिसमें…

Haryana: लोकसभा चुनाव के बीच कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, कहा-यह कैसी डबल इंजन की सरकार है जिसमें…

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा हरियणा की सिरसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान शैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों में डबल इंजन की सरकार ने मजदूरों और किसानों को दोहरा झटका दिया है. कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल […]

LOK SABHA ELECTIONS
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2024 18:48:03 IST

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा हरियणा की सिरसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान शैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों में डबल इंजन की सरकार ने मजदूरों और किसानों को दोहरा झटका दिया है. कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया है. बता दें कि कुमारी शैलजा बीजेपी के अशोक तंवर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं.

सिरसा में चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा ने पूछा कि यह कैसी डबल इंजन की सरकार है, जिसमें गरीबों, मजदूरों और किसानों को दोहरा झटका लगा है. आज समाज का जो भी वर्ग अपनी आवाज उठाता है उसपर डंडे बरसाए जाते हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को एक साल से अधिक समय तक आंदोलन करने के लिए दिल्ली की सीमा पर मजबूर होना पड़ा. आपको बता दें कि विरोध के दौरान केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया था.

कुमारी शैलजा ने क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल देश के दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, ऐसे में 20 करोड़ नौकरियां अब तक मिल जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार का वादा झूठ निकला. कुमारी शैलजा ने दावा किया कि आज न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और ना ही कोई उम्मीद है.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा