Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर बवाल तो हरियाणा में सफाईकर्मियों की हड़ताल

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर बवाल तो हरियाणा में सफाईकर्मियों की हड़ताल

फरीदाबाद. दिल्ली में इस समय कूड़े को लेकर सियासत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के हर शहर और कस्बे से आने वाले तीन दिनों तक कचरा नहीं उठने वाला है क्योंकि नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 29 अक्तूबर तक अपनी हड़ताल को बढ़ा दिया है, वहीं नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 18:24:37 IST

फरीदाबाद. दिल्ली में इस समय कूड़े को लेकर सियासत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के हर शहर और कस्बे से आने वाले तीन दिनों तक कचरा नहीं उठने वाला है क्योंकि नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 29 अक्तूबर तक अपनी हड़ताल को बढ़ा दिया है, वहीं नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने इस संबंध में बताया कि सरकार कर्मचारियों की मांग को लेकर ज्यादा सकारात्मक नहीं है, कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री जब मामले में हस्तक्षेप कर उनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे तभी ये हड़ताल खत्म की जाएगी.

सफाईकर्मियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

वहीं, सर्व कर्मचारी संघ भी हड़ताली कर्मचारियों का समर्थन कर रहा है, ऐसे में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा बुधवार को हड़ताली कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन भी दिया, इसके साथ ही सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो तीन दिन बाद वो अनिश्चितकाल तक हड़ताल करेंगे, बता दें, नगर पालिका कर्मचारी संघ के कहने पर कर्मचारियों नेमांगों को लेकर 19 अक्टूबर से प्रदेश में हड़ताल करने का एलान किया था. वहीं, इस मामले को लेकर शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की संघ के कर्मचारियों से बातचीत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला जिसके चलते कर्मचारी बार-बार अपनी हड़ताल बढ़ाते जा रहे हैं. और अब तो कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम ही दे दिया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर चले जाएंगे.

दिल्ली में भी कूड़े को लेकर सियासत

देश की राजधानी दिल्ली में कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है, एमसीडी चुनाव की नजदीक आती तारीख के बीच आप और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर खूब वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गाजीपुर स्थित कूड़ा पहाड़ पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने बीजेपी शासित एमसीडी को जमकर निशान साधा. अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 15 साल से बीजेपी शासित एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैलाया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली को कूड़ाघर बनाना चाहती है.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल