Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Haryana Liquor Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 18 मौत, हरियाणा सरकार बोली- ‘होगी सख्त कार्रवाई’

Haryana Liquor Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 18 मौत, हरियाणा सरकार बोली- ‘होगी सख्त कार्रवाई’

नई दिल्ली। कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हरियाणा में छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। बता दें कि इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से ही […]

Alcohol intoxication
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2023 08:24:29 IST

नई दिल्ली। कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हरियाणा में छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। बता दें कि इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से ही 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हुई थी। मौत की सूचना पाते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। बता दें कि आशा वर्कर और डॉक्टर गांव में घर-घर जाकर के सर्वे कर रहे हैं।

क्या बोली पुलिस?

यमुनानगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने शनिवार को बताया कि हमारे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया गया है।

‘दोषियों पर होगी कार्रवाई’

हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में हुई ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में फेल रही है। इस मामले की जांच के लिए यमुनानगर पुलिस ने एक विशेष जांच दल बनाया है। इस बीच, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस केस में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।