Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा: पानीपत शुगर मिल कर्मचारी को साइबर ठगों ने किया ब्लैकमेल, 83 हजार ठगे

हरियाणा: पानीपत शुगर मिल कर्मचारी को साइबर ठगों ने किया ब्लैकमेल, 83 हजार ठगे

चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत की शुगर मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी को साइबर ठगों ने ब्लैकमेल किया है. बताया जा रहा है कि एक महिला ने कर्मचारी के पास दो बार कॉल करके उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला के साथियों ने साइबर क्राइम अधिकारी बनकर उससे बात की और अपने झांसे […]

Cyber Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2023 15:41:45 IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत की शुगर मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी को साइबर ठगों ने ब्लैकमेल किया है. बताया जा रहा है कि एक महिला ने कर्मचारी के पास दो बार कॉल करके उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला के साथियों ने साइबर क्राइम अधिकारी बनकर उससे बात की और अपने झांसे में लिया. वीडियो डिलीट करने के नाम पर कर्मचारी से 83 हजार रुपए ले लिए. रुपए लेने के बाद हंसते हुए कहा कि वे कोई अधिकारी नहीं है और कॉल काट दी। पीड़ित कर्मचारी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

महिला ने दो बार किया वीडियो कॉल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुगर मिल कॉलोनी निवासी रोहतास ने बिताया कि वह पानीपत शुगर मिल में नौकरी करता है. 16 जून की रात करीब एक बजे से पहले उसके फोन पर वीडियो कॉल आई. उसने फोन उठाया तो सामने एक महिला बात कर रही थी और उन्होंने कहा कि वह उसकी दोस्त है. यह बात सूनकर रोहतास ने कहा कि वह उसे नहीं जानता और कॉल काट दी। 17 जून की सुबह करीब 11 बजे से पहले उसी महिला ने फिर से कॉल किया और कहा कि मैं आपकी दोस्त हूं. हमसे बात क्यों नहीं कर रहे हो। बातचीत के दौरान रोहतास को उसने अपना नाम पूजा शर्मा बताया। इसके बाद रोहतास ने फिर कहा कि वह उसे दोबारा कॉल न करे।

19 जून की दोपहर दो बजे से पहले रोहतास के पास एक कॉल आया। उन्होंने फोन पर खुद को साइबर क्राइम का अधिकारी बताया और कहा कि पूजा शर्मा ने शिकायत की है. उसने एक अश्लील वीडियो हमारे पास भेजी है। आपके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अगर आपको बचना है तो यू-ट्यूब ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर अपना वीडियो डिलीट करवा लो, इसके लिए 41500 रुपए का चार्ज लगेगा। इसके बाद रोहतास को संजय कुमार के व्यक्ति से फोन पर बात कराया और उसने गूगल पे के जरिए 83 हजार रुपए ले लिए।

Tesla के CEO Elon Musk ने अमेरिका में पीएम मोदी से की मुलाकात