Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Haryana Police Traffic Advisory: हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Haryana Police Traffic Advisory: हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के बारे में अलर्ट किया है. इसमें कहा गया है कि किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के दृष्टिगत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है […]

farmers movement
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2024 20:52:03 IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के बारे में अलर्ट किया है. इसमें कहा गया है कि किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के दृष्टिगत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, साहा, शाहबाद, कुरुक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344), लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे।

किसान आंदोलन के चलते किया गया ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

इसी प्रकार दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), पंचकूला होते हुए अथवा कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचे. किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 पर जरूर संपर्क करें. हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसानों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा को ध्यान में रखते हुए पंजाब जाने के लिए एहतियात के तौर पर रेल मार्ग का उपयोग करें।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद