Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए हैं, बीजेपी में नहीं- एनसीपी नेता छगन भुजबल

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए हैं, बीजेपी में नहीं- एनसीपी नेता छगन भुजबल

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है. एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य में विरोध की महाविकास अघाड़ी गठबंधन दल को छोड़कर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए. अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वहीं उनके साथ आए 8 अन्य विधायक मंत्री बन गए हैं. […]

महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए हैं, बीजेपी में नहीं- एनसीपी नेता छगन भुजबल
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2023 16:54:49 IST

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है. एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य में विरोध की महाविकास अघाड़ी गठबंधन दल को छोड़कर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए. अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वहीं उनके साथ आए 8 अन्य विधायक मंत्री बन गए हैं. अजित पवार के साथ छगन भुजबल भी एनडीए दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने सत्ताधारी दल में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी के साथ जाने में क्या हर्ज

बता दें कि छगन भुजबल ने कहा कि, ‘हमारे ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं कि बीजेपी के साथ कैसे चले गए हैं?’ इस पर उन्होंने कहा कि, ‘जब हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं तो बीजेपी के साथ जाने में क्या हर्ज है. हालांकि हम बीजेपी में नहीं सरकार में शामिल हुए हैं और हम एनसीपी हैं.’

NCP कार्यकारी अध्यक्ष ने भाजपा को बताया भ्रष्ट

अजित पवार की बैठक में 30 विधायक और 4 MLC दिखाई दिए जहां उन्होंने कई और विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. अजित पवार ने कहा है कि उनके साथ कई और विधायक भी हैं लेकिन उनमें से कई अस्पताल गए हुए हैं और कुछ वाई बी चव्हाण सेंटर में हैं. दूसरी ओर शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक और चार सांसद शामिल हुए हैं. इस बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. सुप्रिया ने बताया है कि उनकी लड़ाई BJP के खिलाफ है जहां नेत्री आगे कहती हैं कि वह NCP को भ्रष्ट पार्टी बताते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहने वाले जरूरत पड़ने पर सबको खा जाएंगे. मेरा कहना है कि सिर्फ एक भ्रष्ट पार्टी है, वह बीजेपी है.’