Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मां-पत्नी का जेवर रख दिया गिरवी और महाकुंभ में छाप डाले 30 करोड़, पिंटू मल्लाह की कहानी सुनकर पूरी दुनिया दंग

मां-पत्नी का जेवर रख दिया गिरवी और महाकुंभ में छाप डाले 30 करोड़, पिंटू मल्लाह की कहानी सुनकर पूरी दुनिया दंग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुए कारोबार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक नाविक की कहानी बता रहा हूं, जिसकी महाकुंभ में कमाई 30 करोड़ हुई है। आइये जानते हैं उस नाविक के बारे में-

Sailor Pintu
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2025 08:27:31 IST

लखनऊ। 4 मार्च को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में महाकुंभ में हुए कारोबार का जिक्र किया। इसमें उन्होंने कहा कि एक नाविक की कहानी बता रहा हूं, जिसकी महाकुंभ में कमाई 30 करोड़ हुई है। उसके पास 130 नाव हैं। 45 दिन में उसने 30 करोड़ रुपए का शुद्ध बचत किया है। सीएम योगी के इस बयान से तहलका मच गया। सब सोच में पड़ गए कि आखिर वो आदमी है कौन? आइये जानते हैं उस नाविक के बारे में-

कौन है पिंटू मल्लाह

सीएम योगी ने अपने संबोधन में जिस नाविक का जिक्र किया, उसका नाम पिंटू मल्लाह है। पिंटू को जब पता चला कि सीएम योगी ने उनकी तारीफ की है तो परिवार ने ख़ुशी जताई लेकिन साथ में अपने संघर्षों का भी जिक्र किया। पिंटू प्रयागराज के नैनी के अरेल इलाके में रहते हैं। उनके परिवार में 100 लोग हैं। कुंभ मेले की तैयारी उन्होंने कई महीने पहले से शुरू कर दी थी। पूरे परिवार ने मिलकर 130 नावों को तैयार किया। इस दौरान पैसों की जरूरत के लिए मां और पत्नी के जेवर को गिरवी रख दिया।

ईमानदारी से कमाई है

हालांकि मां और पत्नी को इस बात का भी डर था कि कहीं सारा पैसा डूब न जाए। जब महाकुंभ सफ़लतपूर्वक संपन्न हुआ, अच्छी कमाई हुई तो पूरे परिवार को तस्सली हुई। पिंटू मल्लाह का परिवार गर्व महसूस कर रहा है कि यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने उनकी मेहनत की तारीफ की है। उन्होंने ये भी कहा है कि मैंने ये कमाई ईमानदारी से की है। किसी से मनमाना किराया नहीं लिया है। सरकार ने जो किराया तय किया था, लोगों से वहीं लिया गया।

मोदी-योगी के आशीर्वाद से सब मिल गया

पिंटू की मां शुकलावती ने कहा कि बेटे ने पहले अपनी पत्नी सुमन के जेवर गिरवी रखे। बाद में रुपये कम पड़े तो मेरे से भी जेवर मांगे। मैंने कहा कि इस तरह की पागलपंथी मत करो। मुझे इस बात का डर था कि अगर कारोबार नहीं चला तो हम सड़क पर आ जाएंगे। पहले हमारे पास सिर्फ 4 नाव थी और अब इतना हो गया। महाकुंभ में मेरे पूरे परिवार ने बहुत मेहनत की है। गंगा मैया और मोदी-योगी के आशीर्वाद से हमें सब कुछ मिल गया है।

 

जहन्नुम का कहर बरपा दूंगा! बीच रमजान इस्लामिक आतंकियों को ट्रंप ने दी आखिरी चेतावनी, बोले मनोरोगी हैं ये लोग…

Tags

CM Yogi