Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रेप करते समय करता था मारपीट, गर्भ न ठहर जाएं इसलिए खिलाता था गर्भनिरोधक गोलियां, बैग में हमेशा दवाइयां रखता था प्रोफ़ेसर

रेप करते समय करता था मारपीट, गर्भ न ठहर जाएं इसलिए खिलाता था गर्भनिरोधक गोलियां, बैग में हमेशा दवाइयां रखता था प्रोफ़ेसर

उत्तर प्रदेश के हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रोफ़ेसर रजनीश की काली करतूत अब सामने है। पुलिस जांच में 6 लड़कियों से अपनी बात पुलिस को बता दी है।

Hathras professor case
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2025 09:25:54 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रोफ़ेसर रजनीश की काली करतूत अब सामने है। पुलिस जांच में 6 लड़कियों से अपनी बात पुलिस को बता दी है। लड़कियों का कहना है कि प्रोफेसर उन्हें डराता था, पीटता था और यौन शोषण के बाद उन्हें गर्भ निरोधक दवाइयां खाने के लिए मजबूर करता था। उसने 60 से ज़्यादा छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बनाया था।

अपनी दोस्त को भी लेकर आना

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शिक्षक छात्राओं के साथ बलात्कार करता था और फिर उन्हें गर्भनिरोधक गोलियां खाने के लिए मजबूर करता था, ये गोलियां हमेशा उसके बैग में रहती थीं। इसके अलावा, वह छात्राओं से अपने दोस्तों को भी साथ लाने के लिए कहता था। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान कर ली है। अब उनके बयान दर्ज किए जाएँगे।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि हाथरस के बागला डिग्री कालेज प्रोफेसर ने पास करने के नाम पर 65 लड़कियों का यौन संबंध बनाया। उसके फ़ोन से 65 अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के ही हैं। कई वीडियो को प्रोफ़ेसर ने पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिए थे। प्रोफ़ेसर गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।

 

अरे काहे का मांगे माफ़ी! राणा सांगा को गद्दार कहने वाली बात पर अड़े सपा सांसद, अब तो अखिलेश ने भी दे दिया समर्थन

सौरभ हत्याकांड में पुलिस का हिला देने वाला खुलासा, पूरा हाथ सिर्फ मुस्कान का, उसने ही प्रेमी साहिल को बरगलाया, आ गया पूरा काला चिट्ठा