Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शरद पवार की याचिका पर SC में आज सुनवाई, अजित गुट को चुनाव आयोग के असली NCP बताने का मामला

शरद पवार की याचिका पर SC में आज सुनवाई, अजित गुट को चुनाव आयोग के असली NCP बताने का मामला

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बताने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की बेंच शरद पवार की याचिका पर सुनवाई कर सकती है। […]

Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2024 09:41:57 IST

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बताने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की बेंच शरद पवार की याचिका पर सुनवाई कर सकती है। बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने को लेकर सहमति जताई थी।

चुनाव आयोग ने दिया था आदेश

इससे पहले 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया था कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है। चुनाव आयोग ने अजित के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित क दिया था। अब इस मामले पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार पिछले साल बगावत करके सरकार में शामिल हो गए थे। उनके साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी औ विधायक भी गए थे।