Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल में भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

heavy rain Himachal Meteorological Department issues orange alert
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2024 19:07:56 IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अभी तक राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगस्त में मानसून जोर पकड़ सकता है।

तीन-चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में प्रदेश में वर्षा में तेजी आने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शिमला, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों में सामान्य के आस-पास बारिश हुई है, जबकि बाकी जगह में बारिश सामान्य से कम हुई है।

अगस्त की शुरुआत में मानसून पकड़ेगा रफ्तार

उन्होंने बताया कि सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति, सिरमौर, सोलन और ऊना में हुई है। जुलाई में मानसून कमजोर रहा है, जबकि अगस्त की शुरुआत में इसके तेज होने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में कमी के चलते पहाड़ों पर बारिश कम हो रही है।

जुलाई के अंत में मानसून में कमी

प्रदेश में अभी बरसात की स्थिति धीमी है, लेकिन अगले कुछ दिनों में यह रफ्तार पकड़ सकती है। खास तौर पर 22 और 23 जुलाई को कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, जुलाई के अंत में फिर से मानसून में कमी देखने को मिल सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान नाहन में 63.9 मिलीमीटर, कंडाघाट में 48.0 मिलीमीटर, धौला कुआं में 39.5 मिलीमीटर, पछाद में 27.3 मिलीमीटर और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

 

ये भी पढ़ें:सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर कोर्ट ने किया फैसला सुरक्षित