Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ से यूपी के इन 6 शहरों के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना होगा किराया?

लखनऊ से यूपी के इन 6 शहरों के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना होगा किराया?

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पर्यटक और श्रद्धालु भारी संख्या में लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा देने के लिए "हेलीकॉप्टर की सेवा" शुरू कर रहा है.

Lucknow Helicopter Service
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2024 15:04:43 IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पर्यटक और श्रद्धालु भारी संख्या में लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधा देने के लिए “हेलीकॉप्टर की सेवा” शुरू कर रहा है. जल्द ही लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए यूपी पर्यटन विभाग ने कंपनी का चयन कर लिया है. यूपी पर्यटन विभाग द्वारा जो कंपनी चयन किया है वह मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.

वहीं पर्यटन विभाग द्वारा कंपनी का चयन होने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कंपनी ने अयोध्या के रेजिडेंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन भी कर दिया है. हालांकि एक दिन में हेलीकॉप्टर कितने फेरे लगेंगे और एक बार का कितना किराया होगा, इस बात की जानकारी पर्यटन विभाग को अभी नहीं मिल पाई है.

अनुमति मिलने के बाद शुरू जाएगी यह सेवा

संबंधित विभाग से अनुमति मिलने के बाद यह सेवा आने वाले दिनों में शुरू हो जाएगी. अयोध्या में यह हेलीकॉप्टर आकाशीय दर्शन भी कराएगा. इसके अलावा गोरखपुर, नेमीशारण्य, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, वाराणसी के बीच भी हेलीकॉप्टर की सेवा प्रस्तावित है, जो लखनऊ से चलेगी. इन जगहों को लेकर आने वाले दिनों में कंपनी के चयन के साथ-साथ अन्य विभाग की अनुमति लेने का काम भी होगा.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम