Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Hemant Soren: 7 जुलाई को सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य समारोह

Hemant Soren: 7 जुलाई को सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य समारोह

रांची: हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज उन्हें राजभवन बुलाया था. वहीं हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया है. हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शुभ मुहूर्त में सीएम […]

Jharkhand New CM
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 14:41:15 IST

रांची: हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज उन्हें राजभवन बुलाया था. वहीं हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया है. हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शुभ मुहूर्त में सीएम पद की शपथ लेंगे, उनके साथ उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ ले सकते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन इस बार राजभवन की जगह रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ले सकते हैं. राजभवन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह के लिए जल्द ही समय और स्थान के संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

ट्वीट कर दी जानकारी

सरकार बनाने के मद्देनजर निमंत्रण मिलने के बाद हेमंत सोरेन इसकी जानकारी एक्स पर दी है. राज्यपाल के साथ एक्स प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सरकार बनाने का आमंत्रण देने के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद. विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत अब हो गई है. सत्यमेव जयते.

विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने