Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Hijab Controversy : मुंबई की मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहन कर खेला फुटबॉल, समर्थन में उतरीं हिन्दू लड़कियां भी

Hijab Controversy : मुंबई की मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहन कर खेला फुटबॉल, समर्थन में उतरीं हिन्दू लड़कियां भी

Hijab Controversy नई दिल्ली, Hijab Controversy  देश के अलग-अलग हिस्सों से अब हिजाब विवाद को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. जहां हिजाब पर महाराष्ट्र के मुंबई से भी लड़कियों के एक समूह ने खेल के माध्यम से अपनी राय ज़ाहिर की है. हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल मुंबई के मुंब्रा में कुछ लड़कियों का एक समूह […]

Hijab Controversy :
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2022 19:31:33 IST

Hijab Controversy

नई दिल्ली, Hijab Controversy  देश के अलग-अलग हिस्सों से अब हिजाब विवाद को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. जहां हिजाब पर महाराष्ट्र के मुंबई से भी लड़कियों के एक समूह ने खेल के माध्यम से अपनी राय ज़ाहिर की है.

हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल

मुंबई के मुंब्रा में कुछ लड़कियों का एक समूह हिजाब पहन कर फुटबॉल खेलता नज़र आया. इस बीच खास बात ये रही कि मुस्लिम लड़कियों के साथ-साथ हिन्दू लड़कियां भी मैदान में उतरती देखी गयीं. जहां हिजाब को पहनने पर मुस्लिम लड़कियों का तर्क था, ‘हिजाब पहनना उनका हक़ है और वे इसे पहनती रहेंगी.’ दूसरी ओर दुपट्टा पहन कर फुटबॉल खेलती हिन्दू लड़कियों का कहना था कि, एक लड़की क्या पहनती है इसपर उसका अधिकार होना चाहिए. उसे कुछ भी पहनने की पाबंदी नहीं होनी चाहिए.

Inkhabar

भोपाल में भी खेला जा चुका है ऐसा फुटबॉल

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल में भी कुछ इसी प्रकार का फुटबॉल मैच देखने को मिला था. जहां लड़कियों के एक समूह ने हिजाब पहनकर फुटबॉल खेला था. घटना 9 फरवरी की है जहां कुछ लड़कियों ने क्रिकेट भी खेला था. उस समय मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह के एक बयान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी की मध्यप्रदेश में हिजाब बैन किया जा सकता है. लेकिन बाद में इस मामले में सरकार ने सफाई दी थी कि फिलहाल ऐसा कुछ करने का नहीं सोचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर