Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल: परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला की मौत, 31 लोग घायल

हिमाचल: परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला की मौत, 31 लोग घायल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बरोटीवाला में परफ्यूम बनाने वाले एनआर अरोमा उद्योग में दो फरवरी दोपहर लगी भीषण आग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 कर्मचारी लापता हैं. वहीं आग में झुलसने से 31 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं. इस संबंध में जिला उपायुक्त ने बताया कि 50 […]

Himachal Fire
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2024 08:36:30 IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बरोटीवाला में परफ्यूम बनाने वाले एनआर अरोमा उद्योग में दो फरवरी दोपहर लगी भीषण आग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 कर्मचारी लापता हैं. वहीं आग में झुलसने से 31 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं. इस संबंध में जिला उपायुक्त ने बताया कि 50 कर्मचारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया है जिनमें 30 को अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है।

मौके पर 32 से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौजूद

इस संबंध में फायर ऑफिसर संजीव कहते हैं कि फैक्ट्री के बाहर 32 से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं. इसमें कुछ गाड़ियां हरियाणा फायर सर्विस और पंजाब फायर सर्विस की हैं. मौके पर आग बुझाने का काम चल रहा है. लोगों के अनुसार अब तक इसमें एक की मौत हो चुकी है और 31 लोग घायल हैं।

काम कर रहे थे 100 से ज्यादा कर्मचारी

इस हादसे में शिकार अधिकतर कर्मचारी बिहार, यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एनआर अरोमा उद्योग में कई कंपनियों के परफ्यूम बनाए जाते हैं जिसमें ज्वलनशील रसायन का इस्तेमाल होता है. इस उद्योग में कई ड्रम रसायन रखा हुआ था. दो फरवरी दोपहर करीब 1 बजे के बाद लगी आग जैसे ही रसायन तक पहुंची तो धमाकों के साथ तेजी से आग फैल गई. धुएं का गुब्बार कई किमी तक आसमान में फैल गया. वहीं इस उद्योग में घटना के समय करीब 100 कर्मचारी मौजूद थे और इनमें अधिकतर महिलाएं हैं जो यूपी की रहने वाली हैं।