शिमलाः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. हिमाचल के सेराज से विधायक जयराम ठाकुर राज्य के नए मुखिया होंगे. रविवार को शिमला में आयोजित विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हुआ. विधायक दल की बैठक में दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमन और नरेंद्र तोमर मौजूद थे. विधायक दल द्वारा चुने जाने के बाद बीजेपी नेताओं के एक शिष्टमंडल ने जयराम ठाकुर की अगुवाई में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद 27 दिसंबर की तारीख जयराम ठाकुर की ताजपोशी के लिए तय की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात की. उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का शुक्रिया अदा किया. सीएम चुने जाने के बाद जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी और अमित शाह के मिशन ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘पूरे उत्तर भारत में हिमाचल ऐसा प्रदेश रह गया था, जहां हम सभी बीजेपी की सरकार का इंतजार कर रहे थे. हमारा सपना पूरा हो गया है और अब हिमाचल प्रदेश भी कांग्रेस मुक्त हो गया है.’ जयराम ठाकुर अपने मंत्रिमंडल के साथ 27 दिसंबर को शपथ लेंगे, लिहाजा कैबिनेट में शामिल होने के लिए भी बीजेपी विधायकों में होड़ मच गई है. सूत्रों की मानें तो ठाकुर कैबिनेट में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इसका फैसला भी पार्टी हाईकमान ही करेगा.
[kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_jv41oiz0″ responsive=”true” hoveringControls=”false” width=”100%” height=”56.25%” /]
BJP delegation met Himachal Pradesh governor Acharya Dev Vrat and staked claim to form Government in the state. Jairam Thakur says "swearing in ceremony to take place on 27th December, PM to attend" pic.twitter.com/bjvLu2TXJO
— ANI (@ANI) December 24, 2017
गौरतलब है, जयराम ठाकुर के नाम का ऐलान होते ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया, जिसके मुताबिक यह माना जा रहा था कि हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ही सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं. वहीं जेपी नड्डा, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, अजय जम्वाल समेत सीएम पद की चाह रखने वाले सभी नाम भी खारिज हो गए.विधायक दल की बैठक में प्रेम कुमार धूमल भी शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सती ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय बोर्ड के फैसले को सबके सामने रखा गया. जिसके बाद जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
बैठक के बाद जयराम ठाकुर के नाम पर सहमति जताते हुए प्रेम कुमार धूमल ने खुद को मुख्यमंत्री की दावेदारी से अलग करते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी हाईकमान ने जो भी निर्णय लिया है, वह सर्वमान्य है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को अप्रैल में राज्यसभा भेज सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि प्रेम कुमार धूमल या उनके बेटे सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. जयराम ठाकुर के नाम का ऐलान होते ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. पार्टी दफ्तर के बाहर मिठाइयां बांटी गईं. स्थानीय नेताओं ने ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.