Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से दो लोगों की मौत, कई मवेशी बाढ़ में बहे

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से दो लोगों की मौत, कई मवेशी बाढ़ में बहे

शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन जिलों में बीते रविवार को बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ आ गई. इसमें काफी नुकसान हुआ है. वहीं कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश की वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से पशुओं और […]

cloudburst incident
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 08:28:08 IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन जिलों में बीते रविवार को बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ आ गई. इसमें काफी नुकसान हुआ है. वहीं कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश की वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से पशुओं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

क्या है पूरा मामला?

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बीते रविवार को भारी बारिश की वजह से शिमला और हमीरपुर जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गया. भारी बारिश ने वाहनों और 4 गौशालाओं के अलावा दस से अधिक मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अनुमानित 78 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

मंडी जिला पुलिस ने क्या कहा?

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बीते रविवार से ही बंद हो गया है. बीते रविवार को मंडी जिला पुलिस ने एक सार्वजनिक नोटिस में बताया कि मंडी-जोगिंदर नगर राजमार्ग बंद है. इन राजमार्गों पर चलने वाले आम जनता को सूचित की जाती है कि वे पहाड़ों से सटे सड़कों से होकर ना जाए क्योंकि अधिक खतरा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार