Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यनाथ के UP में हिंदू जागरण मंच ने स्कूलों में क्रिसमस मनाने को बताया बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश, मिशनरी स्कूलों में दहशत

योगी आदित्यनाथ के UP में हिंदू जागरण मंच ने स्कूलों में क्रिसमस मनाने को बताया बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश, मिशनरी स्कूलों में दहशत

हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाना हिंदू बच्चों को धर्मांतरण के लिए लुभाने की कोशिश है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाले UP में हिंदू जागरण मंच की अलीगढ़ इकाई ने कहा है कि अगर कोई स्कूल बच्चों के साथ जबरन क्रिसमस का त्योहार मनाता है तो उसके बाहर विरोध किया जाएगा.

हिंदू जागरण मंच क्रिसमस त्योहार
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 19:18:12 IST

लखनऊ. अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच संगठन (HJM) ने स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार न मनाए जाने को कहा है. शहर के हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सोनू सविता ने कहा है कि स्कूलों में क्रिसमस डे का आयोजन कर ईसाई स्कूल हिंदू बच्चों को धर्मांतरण के लिए लुभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें ईसाईयों के इस त्योहार से कोई तकलीफ नहीं है लेकिन यह त्योहार हिंदू बच्चों पर नहीं थोपा जाना चाहिए. ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल में क्रिस्चन छात्र अधिक संख्या में नहीं हैं. ऐसे में हिंदु छात्रों के बहुतयात वाले स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार क्यों मनाया जाता है.

सोनू सविता के इस बयान के बाद हिंदू जागरण मंच संगठन के स्टेट सेक्रेटरी संजू बजाज ने भी इस बात की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि हमारा संगठन उन माता पिताओं के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है जिनके बच्चें क्रिस्चन स्कूलों में पढ़ते हैं. ऐसे में अगर हिंदू बच्चों को साथ जबरन क्रिसमस डे मनाया गया तो हिंदू जागरण मंच के अलावा कई अन्य संगठन भी स्कूलों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि अक्सर न सिर्फ ईसाई स्कूलों में बल्कि अन्य किसी भी स्कूल में बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है जहां बच्चे सीक्रेट सेंटा बनकर एक दूसरे के लिए तोहफे लाते हैं. गौरतलब है कि पहले भी अलग अलग धर्मों के त्योहारों और परंपराओं को लेकर कई संगठन इस तरह के बयान देते रहे हैं और इनपर जमकर बवाल भी हुआ है. ऐसे में हिंदू जागरण मंच संगठन का ये बयान भी विवादास्पद है.

हिंदू जागरण मंच संगठन के  इस बयान पर यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि ‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. सरकार की साफ पॉलिसी है कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. लोग किसी भी धर्म का कोई भी त्योहार मनाने के लिए आजाद हैं सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी.’

फैमिली गुरु: क्रिसमस की रात करें ये उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

सांता क्लॉज बनकर जेलेफ क्लब पहुंचे बराक ओबामा, बच्चों को बांटे क्रिसमस के तोहफे

Tags