Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारत में मुस्लिमों को मार रहे हिंदू, गणतंत्र दिवस पर फटा सपा सांसद का कलेजा, भरे मंच से अतीक-आजम खान के लिए मांगने लगी इंसाफ

भारत में मुस्लिमों को मार रहे हिंदू, गणतंत्र दिवस पर फटा सपा सांसद का कलेजा, भरे मंच से अतीक-आजम खान के लिए मांगने लगी इंसाफ

सांसद रुचि वीरा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर माफिया अतीक अहमद और आजम खान के लिए इंसाफ की मांग की है। सपा सांसद रविवार को जमीयत उलेमा हिंद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं।

Ruchi Veera
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2025 10:28:04 IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर माफिया अतीक अहमद और आजम खान के लिए इंसाफ की मांग की है। सपा सांसद रविवार को जमीयत उलेमा हिंद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने कस्टडी में मारे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मुद्दा उठाया।

अतीक को नहीं मिला इंसाफ

रुचि वीरा ने मंच से माफिया अतीक और उसके भाई की पुलिस कस्टडी में गोली मारने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक इस मामले में किसी को सजा नहीं दी गई है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही में उन्होंने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा कि क्या एक चोर डकैत हैं? एक खास मजहब से होने के कारण आजम खान को परेशान किया जा रहा है। उनके साथ बहुत गलत हो रहा है।

एक होकर लड़ाई लड़नी हैं

रुचि वीरा आगे बोलीं कि हम सबको एक होकर इस लड़ाई को लड़ना है। एक तरफ हम विश्वगुरु बनने की बाग करते हैं और दूसरी ओर एक खास मजहब के साथ अन्याय कर रहे हैं। शहरों के एयरपोर्ट के नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा। यूपी में मजहब के नाम पर मॉब लिंचिंग किया जा रहा है। विशेष की टारगेट कर रहे हैं। मुरादाबाद में एक युवक को भीड़ ने मार दिया लेकिन अब तक उसमें कुछ महज किया गया। इस तरह की घटनाओं के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी।

 

महाकुंभ से आज होगा महाऐलान: शाह के सामने चारों शंकराचार्य 13 अखाड़े मिलकर हिंदुओं को देंगे सबसे बड़ी सौगात

26 जनवरी पर तिरंगा देख खिलखिला उठे प्रेमानंद महाराज, जूनियर जादूगर OP शर्मा ने चुटकी बजाकर निकाली भस्म

‘मैं एक जिंदा लाश हूं’, शादी के झांसे में आई युवती, होटलों में ले जाकर कई दिनों तक वो करता रहा दुष्कर्म