Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुस्लिमों पर अत्याचार कर रहे हिंदू, मोदी-योगी पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत, सुनाई ऐसी बातें दिमाग हिल जाएगा!

मुस्लिमों पर अत्याचार कर रहे हिंदू, मोदी-योगी पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत, सुनाई ऐसी बातें दिमाग हिल जाएगा!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित खुर्शीद क्लब ग्राउंड में जश्न-ए वारिस पाक के अवसर पर कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें अयोध्या के महंत धर्मदास भी पहुंचे। उन्होंने मोबीन अहमद वारसी ऊर्फ लड्डन बाबा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम को लेकर सरकार को […]

Ayodhya
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 14:13:30 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित खुर्शीद क्लब ग्राउंड में जश्न-ए वारिस पाक के अवसर पर कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें अयोध्या के महंत धर्मदास भी पहुंचे। उन्होंने मोबीन अहमद वारसी ऊर्फ लड्डन बाबा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम को लेकर सरकार को घेर लिया।

मोदी-योगी को घेरा

मीडिया से बात करते हुए महंत धर्मदास ने कहा कि चाहे किसी की सरकार हो लेकिन अगर वह अराजकता को उत्साहित करती है तो सरकार नहीं है। यह हिन्दू का लड़का है और इसके अत्याचार करने पर ईनाम दे दो। वहीं मुसलमान का लड़का गलत करता है तो इसको गोली मार दो। ऐसा नहीं चलता है और चलना भी नहीं चाहिए।

सिर्फ राम-राम कहने से फायदा नहीं

महंत धर्मदास ने आगे कहा कि अपने अगल-बगल में देखों कि कोई भूखा तो नहीं सो रहा। अगर कोई भूखा है तो पहले उसे खिलाओ। यह सभी किताबों में लिखा हुआ है। इसमें कही हिन्दू-मुसलमान नहीं है। स्वार्थ में देश का बंटवारा हुआ। केवल राम-राम कहने से या फिर सिर्फ अल्लाह-अल्लाह कहने से फायदा नहीं होता है। कर्म करने से फायदा होता है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, कोई माई-बाप नहीं होता।

 

अगर नमाज़ पढ़ी तो दहल जाएगी घाटी, उत्तरकाशी के हिंदुओं की दहाड़ सुनकर कांप रहे मुसलमान

मुसलमानों के अंत की तारीख आई सामने! नास्त्रेदमस ने इस्लाम को लेकर कि ऐसी भविष्यवाणी, 57 मुस्लिम देशों की फूली सांसें