लखनऊ: सास और बहू का रिश्ता बेहद खास होता है. क्योंकि अगर सास और बहू में मेल नहीं होगा, तो घर-घर नहीं रहता है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला यूपी के आगरा से सामने आया है.
दरअसल, ये मामला समलैंगिक संबंधों का है, जिसका अजीबो-गरीब मामला पुलिस थाने तक पहुंचा है. वहीं एक लड़की के शिकायत पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने उसकी सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आगरा के जगदीशपुर इलाके में रहने वाली लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि, लड़की ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. साथ ही उसने अपनी सास पर समलैंगिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.
लड़की ने बताया कि उसकी सास उसे पूरे कपड़े भी नहीं पहनने देती थी. सारा दिन उसके साथ छेड़छाड़ किया करती थी. वह पति को उसके पास नहीं जाने देती थी और खुद समलैंगिक संबंध बनाती है.
Mother-in-law used to have homosexual relations with daughter-in-law
लड़की ने बताया कि, जब उसने उस काम के लिए विरोध किया और पुलिस में शिकायत की. वह पिछले 2 साल में 5 बार अपना हाथ काट ने की कोशिश कर चुकी है. सास कहती है कि, अगर वो उसके पास नहीं आती है, तो वो फंसा देगी.
लड़की का कहना है कि, पति मां के कहने में आकर उसे हाथ तक नहीं लगाता था. न ही अपने आस-पास आने देता था. वह अपने बच्चे को नाजायज कहता है.