चंडीगढ़। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की तरह ही चुनाव के दौरान राज्य के लोगों से किया मुफ्त बिजली देने का वादा निभा दिया है। भगवंत मान सरकार ने पंजाब की जनता को फ्री बिजली देने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के तहत अब राज्य के लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा के चुनावों के दौरान राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। अब आखिरकार मान सरकार ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देने का फैसला ले लिया है। उन्होंने अपना वादा पूरा करके दिखा दिया है। फ्री बिजली देने का सर्कुलर जारी कर पंजाब की आप सरकार अपने चुनावी वादे पर बिल्कुल खरी उतरी है। सर्कुलर में कहा गया है कि पंजाब की जनता को अब हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। सर्कुलर में एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाने का प्रावधान ही है।
गौरतलब है कि जनरल वर्क के 600 से ज्यादा यूनिट आने पर सभी यूनिट का खर्चा उपभोक्ता को देना पड़ेगा। जिसमें एससी, बीसी (BC) स्वतंत्रता सेनानी और जिन लोगों को पहले 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा था, वो अब भी फ्री बिजली के हकदार होंगे। अब उन्हें 300 प्रति यूनिट बिजली और एक बिल में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसके लिए सरकार द्वारा अलग से एक फॉर्म जारी किया गया है। जिसे इस वर्ग के लोगों को भरकर देना होगा।