Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट, वीडियो बनाते समय युट्यूबर की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट, वीडियो बनाते समय युट्यूबर की मौत

उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में एक भयंकर सड़क हादसे में फेमस यूट्यूबर की मौके पर ही जान चली गई. पुलिस ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला फेमस यूट्यूबर यमुना एक्सप्रेस-वे पर 300 की तेज रफ़्तार में बाइक चलाते समय वीडियो भी बना रहा था. उसी दौरान बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें यूट्यूबर की […]

Accident
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2023 17:53:01 IST

उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में एक भयंकर सड़क हादसे में फेमस यूट्यूबर की मौके पर ही जान चली गई. पुलिस ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला फेमस यूट्यूबर यमुना एक्सप्रेस-वे पर 300 की तेज रफ़्तार में बाइक चलाते समय वीडियो भी बना रहा था. उसी दौरान बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें यूट्यूबर की
जान चली गई।

एक्सप्रेस-वे पर हुआ एक्सीडेंट

अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक फेमस यूट्यूबर 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज रफ़्तार से बाइक चला रहा था. इस दौरान यूट्यूबर की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस भयंकर हादसे में उसकी जान चली गई. इस भयंकर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अच्छे से छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य अपनी रेसिंग गाड़ी से आगरा से दिल्ली जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि यूट्यूबर ने हेलमेट पहन रखा था. इसके बावजूद भी उसकी मौत हो गई. इस हादसे के दौरान उसके सिर में काफी गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

प्रोफेशनली वीडियो बनाता था

बता दें, यूट्यूबर अगस्त्य चौहान दिल्ली से था. उसका एक यूट्यूब चैनल है. जिसके लिए वीडियोज बनाता था. यूट्यूब पर उसके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूबर बाइक राइडिंग करके प्रोफेशनल वीडियो बनाता था. अपने वीडियो में उसने डिस्क्लेमर में लिखा था और लोगों को तेज बाइक चलाने के लिए भी मना किया था।

यूट्यूबर वीडियो बना रहा था

फेमस यूट्यूबर दिल्ली में होने वाली लंबी राइड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गया हुआ था. यूट्यूबर ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से चलाई थी. बता दें, अगस्त्य बाइक चलाने के दौरान वीडियो भी बना रहा था.

यह भी पढ़े : 

सलमान खान को भारत में लगता है डर, कंगना ने कह दी बड़ी बात

AirIndia Vistara Partnership : एयर इंडिया और विस्तारा के बीच हुई साझेदारी, यात्रियों को होगा फायदा