Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, जनरथ और बोलेरो की टक्कर में बच्चे समेत पांच की मौत

चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, जनरथ और बोलेरो की टक्कर में बच्चे समेत पांच की मौत

नई दिल्ली। चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में बच्चे सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 10 घायल हुए हैं। मौके पर जिलाधिकारी, एसपी और पुलिस अमला पहुंचा है। बता दें कि पुलिस ने तीन एम्बुलेंस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2023 14:18:40 IST

नई दिल्ली। चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में बच्चे सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 10 घायल हुए हैं। मौके पर जिलाधिकारी, एसपी और पुलिस अमला पहुंचा है। बता दें कि पुलिस ने तीन एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, तीन को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

बोलेरो के उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, उके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज की ओर जा रही थी। वहीं, बोलरो चित्रकूट की तरफ लौट रही थी। घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत दिशा में आ गई, जिससे टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने 5 को कुचला

बिहार के मधुबनी में मंगलवार (21 नवंबर) की सुबह मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतक और घायलों को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। घायल को इलाज के लिए अस्पतासल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह के लगभग सात से आठ बजे के आसपास की है।