Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हैदाराबाद में लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत

हैदाराबाद में लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत

तेलंगाना: हैदराबाद के पास तुर्कयामजल से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये पूरा हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़ी कार में कुछ लोग चढ़ रहे थे. इस […]

road accident
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2023 16:56:53 IST

तेलंगाना: हैदराबाद के पास तुर्कयामजल से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये पूरा हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़ी कार में कुछ लोग चढ़ रहे थे. इस दौरान सीमेंट से लदी एक लॉरी ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया.

फतेहपुर में भीषड़ सड़क हादसा

लखनऊ। यूपी के फतेहपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस दर्दनाक हादसे में आटो में सवार 8 लोगों की मौत गई है. ये हादसा जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के आस-पास की बताई जा रही है.

ऑटो में सवार थे 14 लोग

यूपी के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में आटो में सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि 2 बच्चे घायल हुए हैं. इस बड़े हादसे के बाद जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद तुरंत मौके पर संबधित थाने की पुलिस पहुंच चुकी है और जांच में जुट गई है. जब ये हादसा हुआ उस समय आटो में 14 लोग सवार थे.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई