Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Hardoi Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, घर के बाहर सो रहे परिवार को ट्रक ने बनाया निशाना, 8 की गई जान

Hardoi Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, घर के बाहर सो रहे परिवार को ट्रक ने बनाया निशाना, 8 की गई जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र इलाके में घर के बाहर सो रहे परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई, जबकि एक बच्ची […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2024 08:07:41 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र इलाके में घर के बाहर सो रहे परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई, जबकि एक बच्ची बूरी तरह से जख्मी है. इस भीषण हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गया.

जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने JCB और हाइड्रा की सहायता से ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला हैं।

आरोपी की खोजबीन शुरू

बता दें कि इस हादसे से परिजनों में आक्रोश हैं। इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आरोपी चालक की खोजबीन शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी का पता लगाया जाएगा।

 

Uttar Pradesh: यूपी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई तबादला नीति को मिली मंजूरी