Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सूरत के स्पा-सैलून सेंटर में लगी भीषण आग, 2 लड़कियों की मौत

सूरत के स्पा-सैलून सेंटर में लगी भीषण आग, 2 लड़कियों की मौत

गांधीनगर : गुजरात के सूरत जिले में एक बड़ी घटना घटी है । सिटी लाइट इलाके में सनसिटी नाम के जिम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान स्पा […]

Fire breaks out in spa center-inkahabr
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 23:03:41 IST

गांधीनगर : गुजरात के सूरत जिले में एक बड़ी घटना घटी है । सिटी लाइट इलाके में सनसिटी नाम के जिम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों की मौत दम घुटने से हुई। तीन लड़कियां समय रहते बाहर आ गईं, जबकि दो लड़कियां बाथरूम में फंस गईं। दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं।

आग स्पा सेंटर तक पहुंच गई

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम सनसिटी जिम में काफी चहल-पहल थी। अचानक जिम से धुआं निकलने लगा, तो जिम में काम करने वाले लोग बाहर आ गए। सनसिटी जिम के ऊपर एक स्पा और सैलून सेंटर भी था। वहां कुछ लड़कियां काम कर रही थीं। देखते ही देखते आग स्पा सेंटर तक पहुंच गई और वहां धुआं भर गया।

दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई

आग देखकर वहां काम करने वाली लड़कियां डर गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं। इस दौरान दो लड़कियों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जबकि तीन लड़कियां किसी तरह हिम्मत जुटाकर बाहर निकल आईं। बाथरूम में बंद दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई। ये दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर तुरंत काबू पाया और स्पा सेंटर में दाखिल हुई।

 

यह भी पढ़ें :-