Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मर गया-मर गया!,समोसा तलते हुए अचानक चिल्लाया युवक, फिर चली गई जान

मर गया-मर गया!,समोसा तलते हुए अचानक चिल्लाया युवक, फिर चली गई जान

उत्तर प्रदेश: यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एख शख्स समोसा तलते हुए मौत की भेंट चढ़ गया। आपके यह बात सुनकर शायद यकीन न हो परंतु यह एकदम सच है। ये हादसा उत्तर प्रदेश के हंसारी इलाके का है जहैं युवक की अचानक हुए हादसे में दर्दनाक मौत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2024 13:42:16 IST

उत्तर प्रदेश: यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एख शख्स समोसा तलते हुए मौत की भेंट चढ़ गया। आपके यह बात सुनकर शायद यकीन न हो परंतु यह एकदम सच है। ये हादसा उत्तर प्रदेश के हंसारी इलाके का है जहैं युवक की अचानक हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो घई।

करंट लगा और गई जान

जानकारी के अनुसार यह मामला यूपी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके का बताया जा रहा है। यहां इलाके में एक युवक की जो समोसे के ठेले पर काम करता था, उसकी करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना का एख सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि समोसा बेचने वाला दुकानदार मनोज और उसका साथी सबसे पहले करंट की चपेट में आते हैं। झटका खाने के बाद वह एख तरफ हो जाते हैं। परंतु ठेले के पास खड़ा तोरन नाम का एक शख्स 30 सेकंड तक लगातार बिजली के करंट से चिपका रहा।

पोल के पास था ठेला

जानकाकी के अनुसार मनोज जिस जगह पर ठेला लगाया करता था उसी ठेले के बगल में बिजली का पोल लगा हुआ है। इसी बीच जब पोल का करंट ठेला पर उतर आया तो उसकी चपेट में तोरन आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब वह बिजली का झटका खाने के बाद जमान पर गिरा तो उसके बाकी साथियों ने उसको लेटाकर उसकी मालिश की परंतु उसकी सांसे वापस नहीं आई तो आनन-फानन में उसको मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक 39 वर्षिय मृतक तोरन हंसारी दतिया के बसई थाना इलाके में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। बुधवार की शाम को भी वह रोज की तरह रेहड़ी पर समोसा तल रहा था, जिससे रेहड़ी में करंट आ गया और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Also Read…

FasTag Rule: पुराना है फास्टैग तो हो जाएं सावधान, 1 अगस्त से बदल गए ये 7 नियम