Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • “मुझे इंसाफ चाहिए” नागिन की मौत पर थाने पहुंचा नाग “

“मुझे इंसाफ चाहिए” नागिन की मौत पर थाने पहुंचा नाग “

लखनऊ। नाग-नागिन की कई कहानियों को आप ने पढ़ी होंगी. कई फिल्मों में आप ने नाग-नागिन की प्रेम कहानी को देखा होगा. नाग-नागिन की इस कहानी को जान कर आप के आँखों में आसूं आ जाएंगे। ऐसा कहा जाता है की नाग- नागिन के जोड़े में अगर आप किसी एक की हत्या कर देते हैं. […]

Nag reached the police station
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2023 13:49:06 IST

लखनऊ। नाग-नागिन की कई कहानियों को आप ने पढ़ी होंगी. कई फिल्मों में आप ने नाग-नागिन की प्रेम कहानी को देखा होगा. नाग-नागिन की इस कहानी को जान कर आप के आँखों में आसूं आ जाएंगे। ऐसा कहा जाता है की नाग- नागिन के जोड़े में अगर आप किसी एक की हत्या कर देते हैं. तो जिन्दा बचा हुआ साथी हर कीमत पर अपना बदला लेता है. जब तक बदला पूरा नहीं होता है. तब तक वो चैन से नहीं बैठते है. कहानियों में ये भी बताया जाता है कि अपने साथी से बिछड़कर नाग-नागिन का ये जोड़ा ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पता है. और जिन्दा साथी भी कुछ दिन बाद वियोग में जान दे देते है। ऐसी ही एक कहानी आज हम आपको बताने जा रहे है.

 

दरोगा से इंसाफ की गुहार लगाने थाने पहुंचा नाग

नाग- नागिन की ये कहानी उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से सामने आई है. पूरी घटना को जानने वाले लोग इस बात पर यकीन नहीं कर रहे थे है. लेकिन जिन लोगों ने अपनी आँख से इस पूरी घटना को देखा है और उन्होंने जब ये कहानी बताई तो सुनने वाले लोग हैरान रह गए है. दरअसल एक नागिन की मौत के बाद एक नाग ने इंसाफ का दरवाजा खटखटाया है. नाग खुद थाने पहुंचा है और दरोगा साहब से इंसाफ की गुहार लगाई है. आप को भी अजीब लगेगी लेकिन ये खबर सच्ची है आज़मगढ़ के लोगों ने अपनी आँखों से ये पूरी दास्ताँ को देखा है।

कार चढ़ने से हुई थी नागिन की मौत

खबरों के मुताबिक नाग नागिन की ये कहानी आज़मगढ़ के मेंहनगर थाने की है.दरअसल एक दिन थाने में फरियादियों की भीड़ आई थी. सभी फरियादी अपनी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. भारी संख्या में लोग अपनी शिकायतों को लेकर जमा हुए थे. लोगों की समस्याओं का हल किया जा रहा था. लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे वहां मौजूद सभी लोग गमगीन हो गए. जिस वक़्त ये शिकायत सुनी जा रही थी उससे महज कुछ दुरी पर नाग-नागिन का जोड़ा विचरण कर रहा था. दरअसल जब सभा से सभी फरियादी लौटने लगे तो किसी फरियादी की कार नागिन के ऊपर चढ़ गई जिससे नागिन की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गयी है।

थाने के बहार डेरा जमाकर बैठा नाग

जब नागिन की मौत हो गई तो नाग ने नागिन को कुचलने वाली कार का काफी दूर तक पीछा किया. तब तक वह मौजूद लोगों ने मृत पड़ी नागिन को थाने के पास ही दफना दिया. कुछ समय बाद लोगों ने देखा की नागिन को जहाँ दफनाया गया था.वहां पर नाग फन फैलाये हुए बैठा है. इससे पुरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद नाग वहां जाकर बैठ गया जहाँ पर लोग अपनी अपनी शिकायत थानेदार को सुना रहे थे. इसके बाद इलाके में ये चर्चा शुरू हो गयी की नागिन की मौत पर नाग पुलिस से इन्साफ की गुहार लगाने थाने पहुंचा है. हालांकि थानाध्यक्ष ने सांप को पकड़वा कर दूर जंगल में भेज दिया गया।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार