Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तुम्हारी चिता जलवा दूंगी! अखिलेश की मुस्लिम महिला MLA ने बीजेपी नेता को धमकाया, आग बबूला हुए योगी!

तुम्हारी चिता जलवा दूंगी! अखिलेश की मुस्लिम महिला MLA ने बीजेपी नेता को धमकाया, आग बबूला हुए योगी!

बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच हुई हॉट-टॉक में बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने सपा नेता को अलाव जलाने को कहा तो उन्होंने चिता जलाने की बात कह दी।

Naseem Solanki
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2025 17:07:50 IST

लखनऊ। कानपुर में बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच हुई हॉट-टॉक में बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने सपा नेता को अलाव जलाने को कहा तो उन्होंने चिता जलाने की बात कह दी।

तमीज से बात करो

वायरल हो रहे ऑडियो में बीजेपी नेता ने सपा विधायक को फोन करके कहा कि आपके खिलाफ कोर्ट का नोटिस आया है फिर भी आप हाजिर नहीं हो रही। दूसरी बात ये कि आपके क्षेत्र में इतनी ठंड है और फिर भी आप अलाव नहीं जलवा रहीं। विधायक हैं आप, कम से कम अलाव जलवा दीजिये। इसके जवाब में नसीम कहती हैं कि बहुत जगह जल रहा है। भाजपा नेता कहते हैं कि आपके घर में जल रहा है क्या? इस पर सपा विधायक कहती हैं मेरे से तमीज से बात करो।

सपा MLA बोलीं तुम्हारी चिता जलवा दूं

नसीम इस दौरान बहस में भाजपा नेता को पागल है बे भी कहती हैं। धीरज कहते हैं ये बे ते हमसे नहीं। वोट लेने के लिए तो आप मंदिर चली गईं लेकिन अलाव जलाने में दिक्कत हो रही है। 5 दिन से सूरज निकला और आप अलाव नहीं जलवा रहीं। इस पर नसीम कहती हैं कि बेवकूफ आदमी तुम्हारी चिता न जलवा दें। धीरज चड्डा बाद में फ़ोन करके कहते हैं कि तुम मेरा चिता जलाने की बात कह रही हो न तो मैं तुमको पीटूंगा।

 

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

पैगंबर ने 9 साल की बच्ची से क्यों किया था निकाह, मुस्लिमों ने आयशा के चरित्र पर उठाया सवाल तो अल्लाह ने दी खौफनाक सजा

Tags