Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आए तो ठोक दो! मुस्लिम लड़कियों को ये क्या बोल गए नितिन गडकरी

आए तो ठोक दो! मुस्लिम लड़कियों को ये क्या बोल गए नितिन गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम महिलाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नागपुर के ताज बाग में कहा कि आप सब ताज बाग से गुंडागर्दी हटाओ। जो भी महिलाओं की सुरक्षा के आड़े आये उन्हें ठोक दो। गडकरी ने कहा कि हमने इतने मजबूत रोड बनाए हैं कि एक भी गड्ढा नहीं […]

Nitin Gadkari
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2024 11:14:12 IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम महिलाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नागपुर के ताज बाग में कहा कि आप सब ताज बाग से गुंडागर्दी हटाओ। जो भी महिलाओं की सुरक्षा के आड़े आये उन्हें ठोक दो। गडकरी ने कहा कि हमने इतने मजबूत रोड बनाए हैं कि एक भी गड्ढा नहीं मिलेगा।

कांग्रेस पर हमला

गडकरी ने कहा कि मैंने बदमाश कॉर्पोरेशन के ठेकेदारों से कहा है कि अगर सड़क पर एक भी गड्ढा पड़ता है तो तुम्हारे शरीर में भी गड्ढे कर दूंगा। धुलाई की डर से सभी अच्छे काम कर रहे हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने 60 साल में क्या किया? उन्होंने जनता को कुछ नहीं दिया। ये लोग बस जातिवाद की राजनीति करते हैं। इनका काम सिर्फ लोगों के मन में जहर घोलना है।

गुंडा आये तो उसको ठोको

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों के बीच ये डर फैलाया कि अगर बीजेपी सत्ता में आ जाती है तो हम उनको कटवा देंगे। हमने कितने मुसलमानों के हाथ-पैर के ऑपरेशन करवाए हैं। कभी किसी से धर्म-जाति नहीं पूछी। मुस्लिम समुदाय की बहनें भी रात में ताजबाग के रास्ते पर बेफिक्र होकर घूमें। अगर कोई गुंडा आये तो उसको ठोको। कोई कुछ बोले तो उसे मेरा नाम बताना.

 

दरवाज़ा बंद करके नानी के साथ नाती बना रहा था शारीरिक संबंध, बेटी बोली- चीखती रहीं वो लेकिन…

पति जावेद के कहने पर शबाना ने देवरानी संग बनाया संबंध! लिप-लॉक देखकर बीच में आया कोर्ट