Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जान बचानी है तो जागते रहो; बहराइच में खूंखार भेड़िए का आतंक, अब 5 मासूमों की ली जान

जान बचानी है तो जागते रहो; बहराइच में खूंखार भेड़िए का आतंक, अब 5 मासूमों की ली जान

लखनऊ: पिछले डेढ़ महीने से उत्तर प्रदेश में बहराइच के महसी इलाके में आदमखोर भेड़िए का आतंक फैला हुआ है। ये जानवर ने अब तक 5 मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुका है। इस रहस्यमयी जानवर की वजह से पूरा जिला खौफ में है। हालांकि वन विभाग की टीम ने 3 भेड़ियों को पकड़ा […]

Wolf Terror in Bahraich
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2024 13:56:06 IST

लखनऊ: पिछले डेढ़ महीने से उत्तर प्रदेश में बहराइच के महसी इलाके में आदमखोर भेड़िए का आतंक फैला हुआ है। ये जानवर ने अब तक 5 मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुका है। इस रहस्यमयी जानवर की वजह से पूरा जिला खौफ में है। हालांकि वन विभाग की टीम ने 3 भेड़ियों को पकड़ा है। बावजूद इसके हमले नही थम रहे। महसी विधायक ने तो प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।

विधायक कर रहे निगरानी

अब खुद भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ग्रामीणों के साथ रात भर निगरानी करते कर रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र के मासूम बच्चों को आदमखोर भेड़िये से बचाया जा सके। पिछले डेढ़ महीने में 5 मासूम बच्चे इस जानवर का शिकार बन चुके हैं। ग्रामीण शाम होते ही डर के साये में अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। लखनऊ से आए वन विभाग और चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए हैं। लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। जिससे अधिकारी भी चिंतित हैं।

जीना है तो जाग जाओ

अब देखना यह है कि डर के साये में जी रहे ग्रामीणों को कब तक चैन मिल पाता है। इस पर भाजपा विधायक ने सभी से कहा कि अगर अपने परिवार को बचाना है तो जागते रहो। इस जानवर को पकड़ने के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच करानी चाहिए कि कहीं कोई और भेड़ियों की आड़ में मासूम लोगों पर हमला तो नहीं कर रहा है। क्योंकि परसों एक बच्ची का शव मिलने के बाद संदेह और भी गहरा हो गया है क्योंकि बच्चों के पैर और हाथ कटे हुए हैं।

ये भी पढ़े-संदीप घोष बोलेगा, कोलकाता कांड के राज खोलेगा; पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए CBI का सेटअप तैयार

ये भी पढ़े-इंदिरा गांधी को रिहा कराने के लिए प्लेन हाइजैक करने वाले “बमबाज” का निधन, जानें क्रिकेट बॉल को कैसे बनाया बम!