Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule: आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 के पेपर शेड्यूल किए जारी, कैसे चेक करें अपना स्लॉट

IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule: आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 के पेपर शेड्यूल किए जारी, कैसे चेक करें अपना स्लॉट

IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule, IIT GATE Pariksha ke liye Schedule karein download: आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 के पेपर शेड्यूल जारी कर दिए हैं. आईआईटी दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शेड्यूल जारी किया है. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर शेड्यूल में अपना स्लॉट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों स्लॉट चेक करने के लिए नीचे दिए गए शेड्यूल को भी चेक कर सकते हैं. गेट 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए कुल 8,60,112 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. प्रवेश परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को 8 सत्रों में आयोजित की जाएगी.

IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2019 15:28:21 IST

नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, गेट 2020 के सभी प्रश्नपत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को 8 सत्रों में आयोजित की जाएगी. कुल 8,60,112 उम्मीदवारों ने गेट 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकरण किया है. पिछले साल, 9.27 लाख परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. आईआईटी में एमटेक शुल्क बढ़ोतरी के एचआरडी मंत्रालय के फैसले के बाद आवेदनों की संख्या घटने की उम्मीद थी.

IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule, आईआईटी दिल्ली गेट 2020 पेपर शेड्यूल देखें:

Inkhabar

How to check IIT Delhi GATE 2020 Paper Schedule, आईआईटी दिल्ली गेट 2020 पेपर शेड्यूल कैसे देखें:

  • आईआईटी दिल्ली की गेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं.
  • ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी भरकर लॉग इन करें.
  • पेपर शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर शेड्यूल खुल जाएगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालें.
  • उपर दिए शेड्यूल को भी डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं.

गेट 2020 के लिए 1,71,432 अभ्यर्थियों ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई) के लिए आवेदन किया, 1,750 आवेदन पारिस्थितिकी और विकास (ईवाई) के लिए आए और नई शुरू की गई बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (बीएम) परीक्षा में कुल 2,229 आवेदन प्राप्त हुए. प्रशासन ने शुल्क वृद्धि का समर्थन करते हुए कहा था कि यह गैर-गंभीर छात्रों को पाठ्यक्रम में शामिल होने से रोकेगा. आईआईटी में 15-20 प्रतिशत से अधिक सीटें हर साल खाली हो जाती हैं क्योंकि आईआईटी और पीएसयू उनकी भर्ती प्रक्रिया को सिंक्रनाइज़ करने में विफल होते हैं.

पुराने आईआईटी के पास डेटा के अनुसार, 2017 में एमटेक पाठ्यक्रमों में 280 रिक्त सीटें थीं. मानव संसाधन विकास, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, संसद में एक लिखित जवाब में कहा गया कि, पिछले दो वर्षों में, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में, अधिकतम 782 उम्मीदवारों के साथ आईआईटी दिल्ली से अधिकतम ड्रॉपआउट हुए हैं.

Also read, ये भी पढें: SSC JHT 2019-20 Exam Analysis: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन एग्जाम एनालिसिस और अनुमानित कट-ऑफ

Indian Navy Recruitment 2020: भारतीय नौसेना में नाविक एमआर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल 28 नवंबर, अप्लाई www.joinindiannavy.gov.in

AIIMS PhD Entrance Exam 2019: एम्स पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, जानें पूरी डिटेल्स www.aiimsexams.org

HSSC Instructor Admit Card 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एचएसएसी इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड @ hssc.gov.in

Tags