Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दो मिनट में ठीक कर दूंगा! योगी के मंत्री ने पत्रकार को सरेआम धमकाया

दो मिनट में ठीक कर दूंगा! योगी के मंत्री ने पत्रकार को सरेआम धमकाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मीडियाकर्मी को धमकाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान मीडियाकर्मी भी भड़क गया और मंत्री जी की क्लास लगा दी। दोनों के बीच हुई कहासुनी में मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि ज्यादा सवाल मत करो वरना […]

Minister threatening the journalist
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 17:01:32 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मीडियाकर्मी को धमकाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान मीडियाकर्मी भी भड़क गया और मंत्री जी की क्लास लगा दी। दोनों के बीच हुई कहासुनी में मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि ज्यादा सवाल मत करो वरना अभी ठीक आकर दूंगा।

दो मिनट में ठीक कर दूंगा…

बता दें कि बुधवार को जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चल रहा था। मंत्री गिरीश चन्द्र यादव भी यहां पहुंचे हुए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब के दौरान माहौल गर्म हो गया। पत्रकार के सवाल पर भड़कते हुए मंत्री ने कहा कि बहुत ज्यादा सवाल करता है। दो मिनट में ठीक कर दूंगा।

बहुत देखे ऐसे मंत्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय पत्रकार ने मंत्री से पूछा कि जिले में जितनी योजनाएं चल रही हैं वो सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। इतना सुनते ही मंत्री जी अपना आपा खो बैठे। कहा कि तुमको बहुत विकास चाहिए। ज्यादा सवाल करता है। दो मिनट में ठीक कर दूंगा। पत्रकार ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे पता है कि आपने कितना विकास कराया है। आपके जैसे मंत्री बहुत देखे। आपको भी ठीक कर दूंगा।

 

अखिलेश की धमकी- हम आए तो गोरखपुर पहुंचेगा बुलडोजर, योगी बोले- तुम्हारी हिम्मत नहीं..