Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Tamil Nadu में हो रही बारिश से कुछ स्थानों पर बनी बाढ़ की स्थिति, अलर्ट जारी

Tamil Nadu में हो रही बारिश से कुछ स्थानों पर बनी बाढ़ की स्थिति, अलर्ट जारी

चेन्नई। देश में इन दिनों जहां कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो रही है तो वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। बात करें तमिलनाडु की तो यहां नागपट्टिनम के कई हिस्सों में बारिश हुई है। वहीं, इरोड में भारी बारिश के चलते निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसी […]

tamil nadu rain
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2023 09:58:06 IST

चेन्नई। देश में इन दिनों जहां कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो रही है तो वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। बात करें तमिलनाडु की तो यहां नागपट्टिनम के कई हिस्सों में बारिश हुई है। वहीं, इरोड में भारी बारिश के चलते निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तमिलनाडु के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

इन जिलों मे बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण तमिलनाडु के 10 से अधिक जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। कन्याकुमारी में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। आज तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, तेनकासी और थेनी जिले में वहीं तमिलनाडु के रामनाथपुरम, विरुधुनगर, थूथुकुडी, मदुरै, कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुवल्लूर, रानीपेट, कांचीपुरम, डिंडीगुल, तिरुपुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर जिले और कराईकल क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

घरों में घुसा पानी

बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश से लोग परेशान हैं। इरोड में भारी बारिश के चलते निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।