Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Weather Update : अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश, यहाँ होगी बर्फ़बारी

Weather Update : अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश, यहाँ होगी बर्फ़बारी

नई दिल्ली. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है, मौसम विभाग के भविष्यवाणी की मानें तो पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी होने वाली है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश […]

weather updates
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2022 18:22:33 IST

नई दिल्ली. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है, मौसम विभाग के भविष्यवाणी की मानें तो पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी होने वाली है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में 6, 7, 9 और 10 नवंबर को मध्यम बारिश और तेज़ बर्फ़बारी हो सकती है. इसके अलावा, उत्तराखंड में छह और सात नवंबर को भी भारी बर्फ़बारी हो सकती है. वहीं, पंजाब में छह और सात नवंबर को छिटपुट बारिश की संभावना है.

इधर कश्मीर घाटी में छह नवंबर को बहुत भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं जबकि, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छह नवंबर को मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद से ठंड बढ़ जाएगी और बारिश कम ही होगी.

अगले तीन दिनों तक होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो अंडमान और निकोबार में छह से आठ नवंबर तक तीन दिनों तक बारिश होने वाली है, इसके अलावा, यहाँ 9 नवंबर, 2022 के आसपास श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिसके चलते 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े 10 बजे 331 दर्ज किया गया है.

Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म