Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इन राज्यों में आज से पांच दिन तक भीषण बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

इन राज्यों में आज से पांच दिन तक भीषण बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

नई दिल्ली, देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति रहने वाली है, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से लेकर पांच दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में 10 से 12 अगस्त […]

weather update
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 18:03:58 IST

नई दिल्ली, देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति रहने वाली है, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से लेकर पांच दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में 10 से 12 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, कोंकण, गोवा में 10 से 13 अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, मराठवाड़ा में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 और 11 अगस्त को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत बारिश हो सकती है. विदर्भ में 10 अगस्त को, मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में 11 अगस्त को तेज बारिश होगी. इसके अलावा, गुजरात के इलाकों में 10 से 12 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 10 से 14 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ओडिशा में भी 14 अगस्त तक बारिश होगी. इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश में 13 अगस्त को, असम और मेघालय में 10 से 14 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10, 12 और 14 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

जानें यूपी का हाल

पूर्वी राजस्थान की बात करें तो 10 से 12 अगस्त तक यहाँ भारी बारिश के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान में 12 और 13 अगस्त को तेज बारिश होने वाली है, वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10, 11 और 14 अगस्त को बहुत बरसात की संभावना है. हरियाणा में 11 अगस्त को तेज बारिश होने वाली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 से 14 अगस्त के बीच और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ