Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खत्म होगा संविधान, भारत में होगी रूस-चीन जैसी सरकार, कांग्रेस ने फिर गाया तानाशाही का गाना

खत्म होगा संविधान, भारत में होगी रूस-चीन जैसी सरकार, कांग्रेस ने फिर गाया तानाशाही का गाना

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संविधान बचाओ सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज यह महसूस हो रहा है कि संविधान को बचाना आपके और हमारे लिए बहुत जरूरी है, नहीं तो अगले 20 सालों में संविधान खत्म हो जाएगा और इस देश में रूस और चीन जैसी […]

Imran Masood
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2024 12:25:21 IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संविधान बचाओ सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज यह महसूस हो रहा है कि संविधान को बचाना आपके और हमारे लिए बहुत जरूरी है, नहीं तो अगले 20 सालों में संविधान खत्म हो जाएगा और इस देश में रूस और चीन जैसी तानाशाही सरकार बन जाएगी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभी वे हम पर हमला कर रहे हैं, कल वे आप पर हमला करेंगे और कोई भी नहीं बचेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक लोगों को जोड़ने और एकजुट करने का काम कर रहे हैं।

वक्फ को खत्म करने की तैयारी चल रही- कांग्रेस सांसद

इमरान मसूद ने कहा कि जैसे वहां (चीन रूस) के लोग अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं, वैसे ही आप लोग भी अपनी आवाज नहीं उठा पाएंगे। हम इन लोगों के पहले शिकार हैं, ये लोग हम पर हमला कर रहे हैं और वक्फ को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं। ये लोग वक्फ कानून लाकर हमारी मस्जिद और संपत्ति को खत्म करना चाहते हैं। आप लोग अभी भी बंटवारे की बात करते हैं, कोई नहीं बचेगा, अगर ये संविधान बचेगा तो हम बचेंगे नहीं तो कोई नहीं बचेगा।

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे, आप लोग मुख्यमंत्री की बात क्यों नहीं समझ पा रहे हैं। वो हमें कहां ले जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये देश नफरत से नहीं बल्कि प्यार से चलेगा। उन्होंने यूपी विधानसभा उपचुनाव में भारत गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील की और भाजपा पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ेः-सलमान खान को जिंदा रहना है तो 5 करोड़ दे, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज

तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद