Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश में BJP की नगर पालिका चुनाव में धमाल, 36 में से 27 पर पार्टी काबिज

मध्यप्रदेश में BJP की नगर पालिका चुनाव में धमाल, 36 में से 27 पर पार्टी काबिज

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को नगरीय निकायों के प्रथम चरण के चुनाव परिणाम सामने आए. जिसमें 11 नगर निगमों में से 7 सीट पर बीजेपी (BJP)ने बाजी मारी. वहीं कांग्रेस (Congress) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की और एक सीट जीतकर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party)ने अपना खाता खोला है. बीजेपी के दावे […]

मध्यप्रदेश में BJP
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 13:09:59 IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को नगरीय निकायों के प्रथम चरण के चुनाव परिणाम सामने आए. जिसमें 11 नगर निगमों में से 7 सीट पर बीजेपी (BJP)ने बाजी मारी. वहीं कांग्रेस (Congress) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की और एक सीट जीतकर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party)ने अपना खाता खोला है. बीजेपी के दावे के मुताबिक 36 नगर पालिकाओं में से 27 में भाजपा को बहुमत मिला है. कांग्रेस को 4 सीट पर और 5 में किसी को नहीं बहुमत नहीं मिला हैं. बता दें कि 86 नगर परिषदों में से 64 में बीजेपी को बहुमत मिला है. वहीं कांग्रेस को 17 में बहुमत हैं. 5 में किसी को बहुमत नहीं मिला है.

गौरतलब है कि इन चुनाव परिणामों (Election Results) के बाद देखा जा सकता है कि बड़े शहरों में साफतौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. नगर निगमों में भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में बीजेपी का कब्जा बरकरार रहा है. तो वहीं, ग्वालियर और जबलपुर (Jabalpur)में कांग्रेस ने बीजेपी को साफ कर दिया है. उज्जैन में भी काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है. बता दें कि ग्वालियर में कांग्रेस 57 साल बाद जीत दर्ज की हैं. इंदौर और भोपाल में पूरी ताकत लगाने के बाद भी कांग्रेस नहीं जीत पाई.

मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में मेयर के परिणाम :-

1. खंडवा- BJP
2. उज्जैन- BJP
3.इंदौर- BJP
4. सागर- BJP
5. सतना- BJP
6. जबलपुर- INC
7. भोपाल- BJP
8 बुरहानपुर- BJP
9. ग्वालियर-INC
10. छिन्दवाड़ा- INC
11. सिंगरौली- AAP

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण