Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat: बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने से 20 की गई जान, कई जिलों हुई बारिश

Gujarat: बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने से 20 की गई जान, कई जिलों हुई बारिश

गांधीनगर। गुजरात में बिन मौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की जान चली गई। सोमवार को अधिकारियों ने यह आंकड़ा जारी किया। इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में लगा हुआ है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी […]

Sky Lighting
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 12:48:14 IST

गांधीनगर। गुजरात में बिन मौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की जान चली गई। सोमवार को अधिकारियों ने यह आंकड़ा जारी किया।
इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में लगा हुआ है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी ने कहा कि गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं हुईं और इनमें कई लोगों की मृत्यु हुई है।

अलग-अलग जगहों पर हुई मौत

गुजरात के दाहोद में सबसे अधिक चार लोगों की मौत हुई। वहीं भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, अमरेली, पंचमहल, सबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। अधिकारियों के अनुसार, फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र के मोरबी जिले में सेरेमिक उद्योग को भी नुकसान हुआ है, क्योंकि यहां तेज बारिश की वजह से फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया।

हो रही बेमौसम बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को बारिश कम रहेगी और गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र तक ही सीमित होगी। बताया गया है कि बेमौसम बरसात उत्तर-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान की वजह से हो रही है, जो कि सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र पर प्रभाव डाल रहा है।