Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इंडिगो की उड़ानों पर गहराया संकट, कम वेतन के विरोध में टेक्नीशियन छुट्टी पर गए

इंडिगो की उड़ानों पर गहराया संकट, कम वेतन के विरोध में टेक्नीशियन छुट्टी पर गए

नई दिल्ली, इंडिगो एयरलाइंस के विमानों का रखरखाव करने वाले टेक्नीशियन कम वेतन के विरोध में पिछले दो दिन से छुट्टी पर चले गए हैं. फ्लाइट डिपार्चर में हो रही देरी दो जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने […]

indigo accident
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2022 21:00:00 IST

नई दिल्ली, इंडिगो एयरलाइंस के विमानों का रखरखाव करने वाले टेक्नीशियन कम वेतन के विरोध में पिछले दो दिन से छुट्टी पर चले गए हैं.

फ्लाइट डिपार्चर में हो रही देरी

दो जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी, वहीं इस पर डीजीसीए ने इंडिगो को यह कहकर फटकार लगाई थी कि क्या सभी कर्मचारी एक साथ छुट्टी पर चले गए. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ये कर्मी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे.

दरअसल, जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी, तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की की थी, वहीं नई एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है, जिसके चलते कर्मचारी छुट्टी लेकर इन एयरलाइन्स की चयन प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं.

स्पाइस जेट को DGCA का नोटिस

पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की 8 घटनाएं हो चुकी हैं, इससे पहले मंगलवार को ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते कराची में लैंड करवाना पड़ा, जिसके बाद एक अन्य फ्लाइट के जरिए यात्रियों को दुबई ले जाया गया. डीजीसीए के मुताबिक अधिकारियों ने मंगलवार को हुई दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा पिछली पांच घटनाओं की भी बारीकी से जांच भी की जा रही है.

गौरतलब है, मंगलवार को दिन के समय ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में दिक्कत सामने आई थी, जिसके बाद उचानक उसे कराची एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा था. फ्लाइट नंबर SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी, लेकिन खराबी की वजह से इसे पाकिस्तान की ओर मोड़ा गया. बताया गया कि प्लेन की इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से इसकी एमर्जेन्सी लैंडिंग करवानी पड़ी. फिलहाल, इस प्लेन में सवार यात्रियों को दुबई पहुंचाने के लिए एक प्लेन वहां पहुंच चुका है.

महाराष्ट्र: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है