Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कोचिंग संस्थानों की जांच से मचा हड़कंप,खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला,

कोचिंग संस्थानों की जांच से मचा हड़कंप,खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला,

कोचिंग संस्थानों की जांच से मचा हड़कंप,खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, Investigation of coaching institutes created a stir, Khan sir's coaching center was locked.

khan sir
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2024 16:03:00 IST

बिहार Khan Sir News : दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर पूरे देश में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस हादसे के बाद से पटना प्रशासन भी सक्रिय हो गया है.एसडीओ की टीम ने मंगलवार को पटना के कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा था. इस कार्रवाई के बाद अब एक नई अपटेड सामने आई है. बिहार के फेमस शिक्षाविद खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में ताला लग गया है.

ताला लगा दीजिए

कोचिंग के गार्ड के मुताबिक कोचिंग के मलिक ने खुद ही कहा कि ताला लगा दिया जाए और अगर कोई छात्र आता है .तो उन्हें बता दीजीए कि फिलहाल कोचिंग बंद है

प्रशासन ने बनाई स्पेशल टीम

बता दें कि डीएम के दूारा बनाई गई स्पेशल टीम खान सर के भिखना पहाड़ी स्थित कोचिंग कैंपस में जांच के लिए पहुंची थी. एसडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद खान सर के बोरिंग रोड के ब्रांच में ताला लग गया है. कोचिंग संस्थानों की जांच के दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने कागजात की मांग की थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोचिंग में क्या सावधानी बरती जा रही हैं? उसका पूरा डिटेल प्रशासन ने मांगा है.

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं क्लासेज

एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है. कुछ जगहों पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिस पर संज्ञान लिया जा रहा है। कोचिंग में फायर उपकरण तो हैं, लेकिन फायर NOC नहीं है।

यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन