Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मेरे पापा मर गए क्या? वो तो ड्रम में हैं…मम्मी को बुलाओ कोई, खूनी मुस्कान की बेटी पीहू की बातें सुनकर फटा जा रहा लोगों का कलेजा

मेरे पापा मर गए क्या? वो तो ड्रम में हैं…मम्मी को बुलाओ कोई, खूनी मुस्कान की बेटी पीहू की बातें सुनकर फटा जा रहा लोगों का कलेजा

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। इधर मुस्कान की 6 वर्षीय बेटी पीहू अपने माता पिता को याद करके रो रही है। पीहू अभी बच्ची है लेकिन टीवी और घर पर मीडिया का जमावड़ा देखकर चीजों को समझ रही है।

Muskan rastogi daughter (1)
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2025 08:14:23 IST

Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। इधर मुस्कान की 6 वर्षीय बेटी पीहू अपने माता पिता को याद करके रो रही है। पीहू अभी बच्ची है लेकिन टीवी और घर पर मीडिया का जमावड़ा देखकर चीजों को समझ रही है।

पापा मेरे ड्रम में हैं

बताया जा रहा है कि पीहू रहते रहते अचानक अपने मम्मी पापा को ढूंढने लगती है। नाना नानी उससे कहते हैं कि मम्मी पापा अभी लंदन गए हुए हैं तो पीहू जवाब देती है कि उसके पापा भगवान जी के पास चले गए। वो ड्रम में थे। मम्मी को पुलिस पकड़ कर ले गई। पीहू की नानी का कहना है कि सौरभ लंदन से पीहू से रोज वीडियो कॉलिंग बात करता था। मुस्कान जब हिमाचल में थी तब भी वह उसे रोज वीडियो कॉलिंग करती थी। अब 7 दिन से उसकी पूरी बातचीत बंद है।

तलाक क्यों नहीं दिया

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान सौरभ को मारने का प्लान नवंबर, 2024 से ही करने लगी थी। वह सीधे तौर पर साहिल से कह नहीं पा रही थी कि उसे सौरभ को मारना है। इसलिए उसने उसे फर्जी मैसेज भेजना शुरू किया। पुलिस के अफसरों का कहना है कि सौरभ मुस्कान से बहुत प्यार करता था, वह तलाक नहीं देना चाहता था तो इसलिए मुस्कान ने उसे अपने रास्ते से हटा दिया।

क्या है मामला

बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 8 से 13 मार्च तक कुल्लू मनाली घूमती रही।

 

क्यों मांगू माफ़ी? कुणाल कामरा ने दिखाए तेवर बोले नहीं डरता भीड़ से, नेताओं का मज़ाक उड़ाना गलत थोड़े न