Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गजबे है! जिसने मोदी को बताया सबसे निकम्मा प्रधानमंत्री, उसे ही बीजेपी ने दे दिया टिकट

गजबे है! जिसने मोदी को बताया सबसे निकम्मा प्रधानमंत्री, उसे ही बीजेपी ने दे दिया टिकट

चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी में चुनाव से पहले जबरदस्त उठापटक चल रही है। कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार कवलजीत सिंह अजराना ने पार्टी को टिकट लौटा दिया। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने लौटाया नहीं है बल्कि उनसे टिकट छीन लिया गया है। कहा जा रहा है कि कवलजीत सिंह अजराना का पाकिस्तानी आर्मी […]

Kawaljeet Singh Ajrana
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 15:41:47 IST

चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी में चुनाव से पहले जबरदस्त उठापटक चल रही है। कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार कवलजीत सिंह अजराना ने पार्टी को टिकट लौटा दिया। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने लौटाया नहीं है बल्कि उनसे टिकट छीन लिया गया है। कहा जा रहा है कि कवलजीत सिंह अजराना का पाकिस्तानी आर्मी के साथ फोटो वायरल हो गईं। फोटो में वो पाकिस्तानी अधिकारी के हाथों मिठाई खा रहे हैं।

पाकिस्तानी आर्मी के साथ तस्वीरें वायरल

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अजराना की तस्वीरें सामने से भाजपा के राष्ट्रवादी छवि को नुकसान हो सकता है। इसके बाद से अजराना की टिकट बदलने का दबाव बनने लगा। भारी विरोध को देखते हुए अजराना ने टिकट लौटा दी। अजराना का कहना है कि उन्हें लेकर विरोध हो रहा था, ऐसे में चुनाव नहीं लड़ सकते। इसी बीच अजराना का 24 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आए जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी को अब तक का सबसे निकम्मा प्रधानमंत्री कह रहे।

Kawaljeet Singh Ajrana

Kawaljeet Singh Ajrana

भगवान शर्मा डीडी को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने संदीप सिंह का टिकट काटकर अजराना को उम्मीदवार बनाया था। अब अजराना की जगह पर जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट मिला है। बता दें कि 2019 में पिहोबा सीट से संदीप सिंह ने बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी। बाद में भाजपा ने उन्हें खेल मंत्री बनाया।

यौन शोषण में फंस गए थे संदीप सिंह

कुछ समय पहले संदीप सिंह यौन शोषण केस में फंस गए। तब मनोहर लाल खट्टर सीएम थे। संदीप से कहल विभाग वापस ले लिया गया लेकिन मंत्री बने रहे। इस साल जब खट्टर की जगह पर नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तो उनके कैबिनेट से संदीप सिंह की छुट्टी कर दी गई।

 

हरियाणा में भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, विनेश के सामने कैप्टन बैरागी ठोकेंगे ताल