Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जहांगीरपुरी हिंसा : ANI ने विहिप और बजरंग दल पर केस वाली ख़बर वापस ली

जहांगीरपुरी हिंसा : ANI ने विहिप और बजरंग दल पर केस वाली ख़बर वापस ली

नई दिल्ली, जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर विहिप और बजरंग दल पर केस दर्ज होने. की खबर सामने आ रही थी. लेकिन अब न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस खबर को वापस ले लिया है. एजेंसी ने खबर वापस लेने की वजह गलत जानकारी बताई है. एएनआई ने क्या कहा था? जहांगीरपुरी हिंसा में पुलिस द्वारा शोभायात्रा […]

jahangirpuri.voilence
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 19:58:29 IST

नई दिल्ली, जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर विहिप और बजरंग दल पर केस दर्ज होने. की खबर सामने आ रही थी. लेकिन अब न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस खबर को वापस ले लिया है. एजेंसी ने खबर वापस लेने की वजह गलत जानकारी बताई है.

एएनआई ने क्या कहा था?

जहांगीरपुरी हिंसा में पुलिस द्वारा शोभायात्रा को बिना इज़ाज़त निकाले जाने पर यात्रा निकालने वाले आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी. इस बात से ही जुडी एक और खबर एएनआई ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी के हवाले से दी थी. जिसमें बताया गया था, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दिल्ली प्रांत के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज़ कर लिया गया है. लेकिन अब इस खबर को वापस ले लिया गया है. इसके अलावा खबर में बताया गया था कि मामले की कार्रवाई करते हुए विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

किसी संगठन का नहीं लिया गया नाम

इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्होंने यात्रा और जुलूस निकालने वालों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है लेकिन इस बीच किसी भी संगठन का नाम नहीं लिया गया है.

ओवैसी ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर अब AIMIM के प्रमुख ओवैसी भी धड़ल्ले से अपना बयान दे रहे हैं. जहां इस बार उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा, हिंसा का आरोपी वहां शांति कायम करने के लिए गया था. आज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने खुद ये कहा है कि जहांगीरपुरी में जो जुलूस निकला वो बिना इज़ाज़त के निकाला गया. मेरा सवाल है कि तब पुलिस क्या कर रही थी. क्या पुलिस तमाशा देखने के लिए बैठी थी? और इस शोभायात्रा में हथियारों की क्या ज़रुरत थी?

सरकार पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने कॉन्फ्रेंस में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सांप्रदायिक हिंसा केवल सरकार के चाहने पर होती है. यहां भी सरकार ने चाहा तो साम्प्रदायिक हिंसा हुई सरकार चाहती तो ये हिंसा नहीं होती. उन्होंने आगे कहा सरकार के सामने सब कुछ है. इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आती है. दिल्ली के सीएम ने सारा इलज़ाम तो मुसलमानों पर लगा दिया. उन्हें शर्म नहीं आती क्या मुसलामानों के लिए ऐसे बयान देते हुए? जब चुनाव आते हैं तो आप वोट लेते हैं लेकिन जब ऐसा कोई मामला सामने आता है तो आप असल चेहरा दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल